Almora News:उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे अल्मोड़ा

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा, 04 जून, 2025 (सू0वि0) – प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि मा0 राज्यपाल उत्तराखण्ड ले0 जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि मा0 राज्यपाल दिनॉंक 05 जून, 2025 को प्रातः 10ः50 बजे कैंचीधाम से प्रस्थान कर 12ः00 बजे कुमाऊँ रेजीमेंट सेन्टर रानीखेत पहुॅचकर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। 

02ः30 बजे कुमाऊँ रेजीमेंट सेन्टर रानीखेत से कौसानी के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि मा0 राज्यपाल दिनॉंक 06 जून, 2025 को कौसानी से प्रस्थान कर 11ः35 बजे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा पहुॅचकर विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। 12ः30 बजे सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से प्रस्थान कर 12ः35 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 12ः45 से 02ः00 बजे तक सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 04ः00 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 04ः20 बजे चितई गोलू देवता मन्दिर पहुॅचकर पूजा अर्चना करेंगे। 04ः50 बजे चितई गोलू देवता मन्दिर से प्रस्थान कर 06ः00 बजे जागेश्वर धाम पहुॅचकर पूजा अर्चना करेंगे। 06ः30 बजे जागेश्वर धाम से प्रस्थान कर 06ः40 बजे द ग्रीन विलेज ईको रिसार्ट, जागेश्वर पहुॅचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में तामीर अल्मोड़ा साबासे और वूमन ऑफ उत्तराखंड ने क्लीन फॉर ग्रीन फाउंडेशन के साथ मिलकर अल्मोड़ा में सफाचट नाम से सफाई अभियान का किया सफलतापूर्वक आयोजन

उन्होंने बताया कि मा0 राज्यपाल दिनॉंक 07 जून, 2025 को प्रातः 09ः30 बजे द ग्रीन विलेज ईको रिजोर्ट, जागेश्वर से प्रस्थान कर 10ः40 बजे कसारदेवी मन्दिर पहुॅचकर पूजा अर्चना करेंगे। 11ः00 बजे कसार देवी मन्दिर से प्रस्थान कर 12ः10 बजे स्वामी विवेकानन्द धाम आश्रम, काकड़ीघाट पहुॅचकर धाम में भ्रमण करेंगे। 12ः50 बजे स्वामी विवेकानन्द धाम आश्रम, काकड़ीघाट से राजभवन नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:30 जून से शुरू होगी भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए परीक्षा

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *