Almora News:उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए जिले में बनाए गए तीन केंद्र,1.52 लाख से अधिक कापियां जांची जाएंगी

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू होगा। इसके लिए जिले में तीन मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जिन पर हाईस्कूल और इंटर की 1.52 लाख से अधिक कापियां जांची जाएंगी।

मूल्यांकन की दृष्टि से पीएमश्री जीजीआईसी अल्मोड़ा सबसे बड़ा केंद्र है। केंद्र के उप नियंत्रक उमेश पांडे ने बताया कि यहां हाईस्कूल की 10 टेबलों पर 35,637 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। मूल्यांकन कार्य के लिए 81 परीक्षक और 16 अंकेक्षकों की नियुक्त की गई है। इंटर की 16 टेबलों पर 43,633 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। कांपी जांचने के लिए 117 परीक्षक, 22 अंकेक्षकों की तैनाती की गई है। मिशन इंटर काॅलेज रानीखेत में हाईस्कूल और इंटर की 47 हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए 24 व 28 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

जीआईसी चौखुटिया को एकल केंद्र बनाया गया है। यहां केवल हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं जांची जाएंगी। तीनों मूल्यांकन केंद्रों के लिए 424 परीक्षकों की तैनाती की गई है। केंद्रों पर पहले चरण में मास्टर ट्रेनर परीक्षकों और उप प्रधान परीक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। दूसरे चरण में उप प्रधान परीक्षक सभी विषयों की 10-10 उत्तर पुस्तिकाओं का नमूनार्थ मूल्यांकन करेंगे। इसके बाद जांची गई उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षकों को दिखाई जाएंगी जिसके बाद मूल्यांकन की शुरूआत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के तीन केंद्रों पर शुक्रवार से मूल्यांकन कार्य शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *