Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद अल्मोड़ा में चला सघन सत्यापन अभियान,बिना सत्यापन मजदूर रखने पर के विरुद्ध करवाई

अल्मोड़ा पुलिस के थाना देघाट ने बिना सत्यापन मजदूर रखने पर 01 ठेकेदार के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत ₹5000/- की चालानी कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में निवासरत सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन चैक करने और संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
आज दिनांक 24.11.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट क्षेत्र के ग्राम तामाढौंन, शैलपाटली, टिटरी, गवालबीना में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।
जिसमें करीब 40 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया ।
🌸कार्यवाही-
सत्यापन के दौराने ठेकेदार गोपाल जोशी निवासी ग्राम वजना भीडापानी, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल द्वारा बिना सत्यापन मजदूर रखने पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 5000/- रुपये का नकद चालान किया गया।
साथ ही लोगों के किरायेदार/मजदूर सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार/घरेलु नौकर/मजदूर आदि नहीं रखने के सख्त हिदायत दी गयी।