Almora News:भूमि बिक्री में धोखाधड़ी का आरोप,1.35 करोड़ लेने के बाद नहीं की रजिस्ट्री,दिल्ली निवासियों की शिकायत पर मुक्ति दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज
भूमि बिक्री में धोखाधड़ी का आरोप
1.35 करोड़ लेने के बाद नहीं की रजिस्ट्री
बिनसर में 141 नाली भूमि का हुआ था विक्रय अनुबंध
दिल्ली निवासियों की शिकायत पर मुक्ति दत्ता के खिलाफ मामला दर्ज
अल्मोड़ा 24 नवंबर : पहाड़ में जमीनें खरीदने के बाद नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आए हैं। अब बिनसर क्षेत्र में 141 नाली भूमि बेचने के एवज में 1.35 करोड़ रूपया लेने के बाद भी विक्रेता द्वारा क्रेताओं को जमीन की रजिस्ट्री नहीं करने का मामला सामने आया है। दिल्ली निवासी शिकायत कर्ताओं की रिपोर्ट पर प्रशासन ने मामले की जांच की। प्रशासन के आदेश पर पुलिस ने मुक्ति दत्ता पुत्री विवेक दत्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता भरत कौशल पुत्र बी कौशल, रीना भरत कौशल निवासी 2/4 सर्व प्रिय बिहार दिल्ली और संजीव मिश्रा पुत्र एससी मिश्रा निवासी 1541 एटीएस विलेज सेक्टर 93 ए नोएडा ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा था। शिकायत कर्ताओं के मुताबिक उन्होंने मुक्ति दत्ता उपरोक्त निवासी नंदा देवी स्टेट बिनसर अल्मोड़ा हाल निवासी अरुणाचल रमन्ना महर्षि रमन लेन अपोजिट रमन्ना आश्रम तिरुवन्नामलाई तमिलनाडु से जमीन खरीदने बाबत अनुबंध किया था। अनुबंध के मुताबिक़ मुक्ति दत्ता ने उन्हें बिनसर में 141 नाली भूमि का मालिक बताया था।
मुक्ति दत्त के पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट ने भी भूमि विक्रय के लिए शपथ पत्र देकर सहमति जताई थी। जमीन खरीदने के लिए अग्रिम के तौर पर कौशल दंपति ने 5 लाख और संजीव मिश्रा ने 2.5 लाख रुपए बैंक ड्राफ्ट के जरिए मुक्ति दत्ता को अदा किया। मुक्ति दत्ता ने बहुउद्देशीय वित्त और विकास निगम का कर्ज चुकाने के लिए और भूमि को राज्य सरकार के चार्ज से मुक्त कराने को शिकायतकर्ताओं से 1,25,08,301 रुपए आन लाइन प्राप्त किए। इस प्रकार से मुक्ति दत्ता ने कुल 1 करोड़ 35 लाख रुपए प्राप्त कर लिए लेकिन अनुबंधित जमीन की रजिस्ट्री की बार संपर्क करने के बाद भी नहीं की। शिकायतकर्ताओं ने मुक्ति दत्ता पर धोखाधड़ी, बेईमानी, विश्वास का उल्लंघन आदि आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन प्रार्थना पत्र दिया था। प्रशासन ने जांच कर मामले में पुलिस से मुकदमा दर्ज करने को कहा था। पुलिस ने मुक्ति दत्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।