Almora News:शहर में बिजली खंभों पर लटके इंटरनेट व टेलीकॉम के तारों के जाल, दे रहा हादसों को न्योता
शहर में बिजली के खंभों पर तार का जाल बिछा हुआ है। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई जगहों पर तो तार पेड़ों की डालियों में उलझे पड़े हैं। साथ ही यह लोगों के लिए खतरा भी बने हैं। खंभों पर फैले तारों के जाल से शॉर्ट सर्किट का खतरा बना है।
🔹दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा
वहीं यूपीसीएल कर्मियों के लिए बिजली की खराबी को दूर करने में दिक्कत झेलनी पड़ रही है। तार के जाल से खंभे में चढ़ते समय यूपीसीएल कर्मियों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी खतरा बना हुआ है।
🔹खंभों पर बेखौफ तार
नगर के माल रोड, पटाल बाजार समेत अन्य गली-मोहल्लों में कोई भी ऐसा बिजली का खंभा नहीं है जिस पर संचार कंपनी की केबल का जाल न हो। अवैध रूप से खंभों पर बेखौफ तार बिछाए गए हैं। इससे शॉर्ट सर्किट होने के साथ ही यूपीसीएल कर्मियों और राहगीरों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है।
🔹संचार कंपनी के साथ ही यूपीसीएल भी अनदेखा कर रहा
सड़कों पर खंभों में बिछाए गए इन तारों के वाहनों से टूटने का खतरा है, जो शॉर्ट-सर्किट का कारण बन सकता है। ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इन सब को संचार कंपनी के साथ ही यूपीसीएल भी अनदेखा कर रहा है। नियमों के मुताबिक कोई भी ऑपरेटर बिजली के खंभों पर केबल नहीं डाल सकता। यूपीसीएल की अनुमति के बिना बिजली के खंभों पर चढ़ने से संचार कर्मियों के साथ ही यूपीसीएल कर्मियों के हादसे का शिकार होने का डर है।
अवैध रूप से बिजली के खंभों पर डाली गई केबल को हटाने के संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किए गए हैं। यूपीसीएल अभियान चलाकर संबंधित पर कार्रवाई करेगा। – कन्हैया जी मिश्रा, अधिशासी अभियंता, यूपीसीएल, अल्मोड़ा।