Almora News:किशोर से मारपीट कर धार्मिक नारे दोहराने का डाला दबाव , विरोध में सड़क जाम,आरोपी हिरासत में

अल्मोड़ा।यहां संप्रदाय विशेष के व्यक्ति की ओर से एक किशोर का गला दबाकर उससे कथित तौर पर जबरन अल्लाह हू अकबर कहलवाने के मामले में क्षेत्रवासी भड़क गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
🔹संप्रदाय विशेष के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए आपबीती सुनाई
वहीं आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपी को उनके हवाले करने की मांग कर नारेबाजी की। आरोपी एक मिठाई की दुकान में काम करता है। मामले में किशोर के पिता ने तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।चौखुटिया के रामगंगा घाट पर सत्यापन और रेट निर्धारण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सर्वदलीय बैठक चल रही थी। इसी बीच एक किशोर वहां पहुंचा और उसने संप्रदाय विशेष के व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए आपबीती सुनाई।
🔹पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी
इससे आक्रोशित लोग थाने में पहुंचे, जबकि कुछ युवा आरोपी को पकड़ने के लिए दुकान पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संबंधित युवक को गाड़ी में बैठाकर अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया।इस दौरान क्षेत्रवासियों की भीड़ थाने के बाहर जुट गई। आक्रोशित लोग अपराधी को बाहर लाओ, कड़ी सजा दो जैसे नारे लगाने लगे। गुस्साए लोगों को समझाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
🔹आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
बाद में नाबालिग के पिता कैलाश शर्मा ने नामजद तहरीर दी जिसमें कहा गया कि 23 जुलाई को उनका 14 वर्षीय बेटा घर आ रहा था। इसी दौरान एक मिठाई की दुकान में काम करने वाले नदीम ने उसका गला पकड़कर उससे जबरन अल्लाह हू अकबर कहलवाया। तहरीर में कहा कि उनका पुत्र बड़ी मुश्किल से उसके चंगुल से जान बचाकर घर की ओर भागा। घटना की वजह से वह सदमे में है और भविष्य में उसके पुत्र और परिवार के लिए खतरा है।इधर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि किशोर के पिता की तहरीर मिल गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जानकारी के बाद तहसीलदार विवेक राजौरी ने भी थाने में पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और लोगों से बात की।थाना में नारेबाजी करने वालों में लोकेश जोशी, गोपाल जोशी, गणेश कांडपाल, दीपक नेगी, उमेश रावत, रितेश किरौला, बिपिन नैलवाल, धीरज नेगी, बीरेंद्र सिंह, नवीन जोशी, कुलदीप, जगदीश तिवारी, परमानंद सती, हेम चंद्र, पृथ्वीपाल जोशी, राजेंद्र कांडपाल, भुवन पांडे, सुरेश सहित तमाम लोग शामिल थे।
🔹दूसरे समुदाय के लोग भी हुए शामिल
थाने का घेराव करने वालों में विशेष समुदाय के लोग भी शामिल थे। उनका भी कहना था कि बच्चे के साथ जो किया गया वह गलत है आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है। शहनवाज उर्फ सानू व भूरे खां आदि का कहना था कि एक व्यक्ति की करतूतों के कारण पूरी कौम बदनाम हो रही है।
🔹पुलिस ने दिया सूझबूझ का परिचय
सांप्रदायिक तनाव की चिंगारी बड़ा रूप ले सकती थी लेकिन एसओ अवनीश कुमार ने सूझबूझ से काम लेते हुए सबसे पहले आरोपी को सुरक्षित अज्ञात स्थान पर पहुंचा दिया। बाद में देघाट आदि थानों की पुलिस भी बुला ली गई जबकि तहरीर सौंपने के बाद लोग भी शांत हो गए। अलबत्ता सभी लोगों का कहना था कि मामले में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।