Almora News:एसएसजे विवि में जल्द ही फांरेसिंक साइंस की पढ़ाई करेंगे छात्र-छात्राएं

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसजे विवि में जल्द ही छात्र-छात्राएं फांरेसिंक साइंस की पढ़ाई करेंगे। विवि के कुलपति की ओर से इसको लेकर मंगलवार को बैठक की गई। पाठ्यक्रम और संसाधनों के लिए कमेटी का भी गठन किया गया।

मंगलवार को एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने विभिन्न संकायाध्यक्षों के साथ बैठक ली। कहा कि विवि में फोरेंसिक विज्ञान से संबंधित विभिन्न स्नातक, परा स्नातक व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा। पाठ्यक्रमों के निर्माण और संसाधनों के लिए एक प्रस्ताव बनाने के लिए प्रो. अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में एक कमेटी बना दी गयी है। इसमें प्रो. एके नवीन, प्रो. मधुलता नयाल, डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, डॉ. पारुल सक्सेना और डॉ. मनोज बिष्ट सदस्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

उन्होंने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा जी के साथ अल्मोड़ा में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विवि का नया परिसर और कॉलेज बनाने पर चर्चा की गई थी। वहीं, पाठ्यक्रमों आदि को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। यहां कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डीएसडब्ल्यू प्रो. शेखर चंद्र जोशी, संकायाध्यक्ष कला प्रो. जगत सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. सुशील कुमार जोशी, डॉ. एचआर कौशल, प्रो. रिजवाना सिद्धिकी, डॉ. पारस नेगी, डॉ. ललित जोशी, हेमा आदि रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *