Almora News:सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल से नहीं मिल पा रहा राशन,उपभोक्ता परेशान

ख़बर शेयर करें -

सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बताया कि लंबित बिलों का भुगतान न होने से वह आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। नवरात्र का त्योहार नजदीक आ गया है लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। इससे त्योहारी सीजन में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

🔹बिलों का भुगतान न होने तक नहीं उठाएंगे राशन

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की नगर पंचायत सभागार द्वाराहाट में हुई बैठक में वक्ताओं ने राष्ट्रीय खाद्य योजना के तहत बांटे गए राशन के बिलों का भुगतान न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने शुक्रवार को द्वाराहाट के पूर्ति निरीक्षक आलोक गंगोला को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में आंगनबाड़ी को वितरित किए जाने वाले राशन का अग्रिम भुगतान विक्रेताओं को नहीं होता है तब तक कोई भी विक्रेता राशन का वितरण नहीं करेगा। ऐसी स्थिति में विक्रेता अक्तूबर माह के बाद का खाद्यान्न नहीं उठाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड सहित इन राज्यों में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी होने का अलर्ट

🔹यह लोग रहे मौजूद

गल्ला विक्रेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो इसके गंभीर परिणाम विभाग को भुगतने होंगे। यहां बालम सिंह, भूपेंद्र कांडपाल, जगदीश बुधानी, भरत पुरोहित, रमेश चंद्र कांडपाल, आनंद सिह, मदन सिंह किरौला, नवीन भट्ट आदि शामिल रहे।।