Uttrakhand News :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर आरटीओ कार्यालय में मारा अचानक छापा अधिकारियों के साथ कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल

ख़बर शेयर करें -

सीएम के एआरटीओ कार्यालय पहुंचते ही फरार हुए एजेंट 

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अचानक एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे। सीएम के अचानक छापेमारी से कार्यालय में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। सीएम के कार्यायल पहुंचने के बाद वहां मौजूद कई एजेंट मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रहरियों को किया ब्रीफ, आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अलर्ट रहने के दिये निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कार्यालय में सभी अभिलेखों की जांच की। वाहनों के पंजीकरणों में की जा रही लापरवाही व रामनगर के आस पास के क्षेत्र में नशे में वाहन चलाना एवं ओवरलोड वाहनों की भारी खामियों पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि सरकारी कार्यालय में जनता को चक्कर न लगाने पड़े और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी के साथ जनता को राहत दें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि जनता के कार्यों में लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारी को बक्सा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार,कार से पकड़ा ढ़ाई लाख से अधिक का गांजा,एक तस्कर गिरफ्तार

इस दौरान जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह और एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।