Almora News :अल्मोड़ा पुलिस के कोतवाली रानीखेत की कार्यवाही युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

मामला- दिनांक 14/08/2024 को वादी श्री इंद्रजीत नेगी निवासी ग्राम पिलखोली रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत में सूचना दी कि केदार सिंह मर्तोलिया पुत्र कल्याण सिंह मर्तोलिया निवासी ग्राम फरसाली थाना तहसील कपकोट जिला बागेश्वर जो पूर्व में उनके मकान पर किराये मे रहता था, हमारे घर आया जिसके हाथ मै चाकू था उसने आते ही घर मे मौजूद मेरे पुत्र जतिन उम्र लगभग 18 वर्ष को गाली गलौच करते हुए चाकू से उसकी कमर व पसलियों में चार- पांच वार किए, जिससे मेरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और केदार सिहं जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।

जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत श्री अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसकी निशानदेही पर  हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।  कोतवाली रानीखेत में धारा 109/352/351(2)/333 भारतीय न्याय संहिता व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम केदार सिंह मर्तोलिया एफआईआर पंजीकृत है। जिसकी विवेचना प्रचलित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *