Uttrakhand News :78 वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर देवभूमि उत्‍तराखंड देशभक्ति में रंग में रंगा आया नजर,शहर के चौक-चौराहों से लेकर गांव की गलियों में आजादी के तराने गूंजते रहे

0
ख़बर शेयर करें -

78 वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर देवभूमि उत्‍तराखंड देशभक्ति में रंग में रंग नज र आया। यहां हर शहर के चौक-चौराहों से लेकर गांव की गलियों में आजादी के तराने गूंजते रहे।

💠घरों की छतों पर तिरंगा लहराता दिखा। जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली गईं।

सरकारी-गैर सरकारी इमारतों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। दुकानों पर तिरंगा खरीदने वालों की भीड़ लग रही है। स्कूलों में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। कलेक्ट्रेट से लेकर स्कूल-कालेजों में तिरंगा फहराया गया। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया गया और उनके संकल्पों को दोहराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध कड़क एक्शन से तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी,कोतवाली रानीखेत ने लगभग पौने तीन लाख कीमत की कुल 1 किलो 435 ग्राम अवैध चरस के साथ 02 स्पोर्ट्स बाइक सवार युवकों को दबोचा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी। उन्होंने देश की आजादी एवं मां भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महानायकों का स्मरण किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, लोकसभा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, विधायक खजान दास एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा के डाकघरों में 21 को लेन-देन रहेगा बंद

देहरादून स्थित राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि उनके त्याग, बलिदान, शौर्य और संघर्ष के बल पर हमें आजादी प्राप्त हुई है। उन्होंने सीमा पर तैनात वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि उनके कारण ही हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *