Almora News:सर्दी में सीजनल सब्जियों के भी आसमान छू रहे दाम, जानें क्या चल रहा है भाव
नगर में सर्द मौसम की शुरुआत में ही सब्जियों के बढ़े दामों से लोगों के पसीने छूट रहे हैं। लोकल सब्जियों के दामों में भी राहत नहीं होने से घर का बजट बिगड़ गया है। दिसंबर से लगभग मार्च तक पर्यटन कम होने और छात्रावास बंद होने से सब्जियों आदि की खपत कम होती है।
इस दौरान मैदान के अलावा पहाड़ों में होने वाली सब्जियां सस्ती मिल जाती हैं। पर इस बार सर्दियों के बावजूद सब्जियों के दाम खासे अधिक हैं। बाजार में सब्जियों के दाम (प्रति किलो)
आलू – 40
प्याज – 70
टमाटर – 60
मटर – 80
बैंगन – 40
भिंडी -100
बीन – 80
लहसुन – 300
अदरक – 200
नोट-सब्जियों के दाम रुपये प्रतिकिलो में