Almora News:पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज शहरफाटक व सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती में चलाया जागरुकता अभियान,विभिन्न विषयों पर दी महत्वपूर्ण जानकारी

जनपद के सभी थाना,चौकी प्रभारियों व यातायात पुलिस को स्कूलों,कॉलेजों, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व जनता को जागरूक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु द्वारा निर्देश दिए गए है।
🔹साइबर क्राईम के प्रति किया जागरूक
कल दिनांक 14 सितंबर को लमगड़ा पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र के स्कूल राजकीय इंटर कॉलेज शहरफाटक व सर्वोदय इंटर कॉलेज जैंती में छात्र – छात्राओं व स्टॉफ को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए साइबर ठगों द्वारा ठगी के लिए अपनाए जा रहे विभिन्न तरीकों की जानकारी देकर इनसे कैसे बचा जा सकता इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
🔹नशीले पदार्थो के दुष्प्रभावों की दी जानकारी
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों की जानकारी देकर हमेशा पालन करने व बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने के बारे में बताया गया, साथ ही नशीले पदार्थो के सेवन से जीवन में होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर सजग करते हुए कभी नशा नहीं करने हेतु प्रेरित किया गया
🔹गुड टच, बैड टच के प्रति किया जागरूक
बालिकाओं को महिला सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए महिला संबंधी अपराधों, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, गुड टच, बैड टच आदि की जानकारी दी गई तथा सोशल मीडिया के संबंध में जागरूक करते हुए किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया और SOS बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।इसके उपरांत थाना,चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112 सहित अन्य हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी देकर जागरुक किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें