Almora News:होटल में अवैध रूप से शराब बेचने पर पुलिस ने होटल संचालक को किया गिरफ्तार,कब्जे से 130 पव्वे अवैध शराब बरामद

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा राम चन्द्र राजगुरुद्वारा जनपद के समस्त थानाचौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नशा तस्करों व अवैध रुप से शराब बेचने,पिलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

🔹पुलिस की कारवाही 

   सीओ रानीखेत श्री तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में दिनांक- 27.10.2023 को रानीखेत पुलिस द्वारा होटल,ढाबा चेकिंग के दौरान कस्बा गनियाद्योली, रानीखेत में एक व्यक्ति मनीष आर्या को अपने होटल में अवैध रुप से शराब बेचने पर होटल से 130 पव्वे अग्रेजी,देशी शराब बरामद कर अभियुक्त मनीष आर्या को 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ने राज्य के 17 संस्थानों के प्रवेश और परीक्षा परिणामों पर लगाई रोक

गिरफ्तार करते हुए कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम के तहत *एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।  

🔹गिरफ्तार अभियुक्त

मनीष आर्या, उम्र-28 वर्ष पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी शिव मंदिर के पास रानीखेत, अल्मोड़ा 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

🔹बरामदगी

92 पव्वे अग्रेजी व 38 पव्वे देशी शराब 

🔹कीमत

16 हजार रुपये लगभग 

🔹रानीखेत पुलिस टीम

1-अपर उप निरीक्षक  बद्री सिंह भंडारी

2-हे0कानि0   योगेंद्र प्रकाश 

3-कानि0  कमल गोस्वामी

4-कानि0 अशोक गिरी