Almora News: ग्राम पंचायत बख में ग्रामीणों की खुली बैठक,बिना अनुमति बाहरी व्यक्ति को जमीन बेचने वालों के खिलाफ होगा बहिष्कार

विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत ने बख में खुली बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव में खाली पड़ी जमीनों में पौधे लगाने और बाहरी व्यक्ति को बिना ग्राम पंचायत की अनुमति जमीन बेचने वालों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
🔹बाहरी लोग जबरन गांव में खाली पड़ी जमीनों पर अतिक्रमण करने का कर रहे हैं प्रयास
प्रधान देवेंद्र बिष्ट ने कहा कि बाहरी लोगों को जमीन बेचने से ग्रामीण क्षेत्र में माहौल खराब हो सकता है। उन्होंने बताया कि गांव से जुड़े मसले के समाधान को लेकर खुली बैठक भी बुलाई गई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बाहरी लोग जबरन गांव में खाली पड़ी जमीनों पर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे गांव में आपराधिक प्रवृत्ति भी बढ़ेगी।
🔹बाहरी व्यक्ति को जमीन बेचने पर किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार
उन्होंने कहा कि गांव के किसी भी व्यक्ति ने बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के बाहरी व्यक्ति को अपनी जमीन बेची तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
🔹बैठक में यह लोग मौजूद रहे
बैठक में हयात सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह, प्रकाश नेगी, पंकज सिंह, नरेंद्र बिष्ट, देवेंद्र चौहान, रतन सिंह, बलवंत सिंह, रणजीत सिंह, जसवंत सिंह, दलजीत सिंह, दीपक राणा, कविंद्र सिंह, कृपाल राम आदि मौजूद रहे।