Almora News :महिला चिकित्सालय में अब गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड के लिए काफी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना

0
ख़बर शेयर करें -

जिला मुख्यालय पर स्थित महिला चिकित्सालय में अब गर्भवती महिलाओं और अन्य रोगों से पीड़ित रोगियों को अल्ट्रासाउंड के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निदेशालय ने यहां से एक रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण तो किया।

लेकिन जिस रेडियोलॉजिस्ट की यहां तैनाती की गई। उन्होंने एक पखवाड़े से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 5 फरवरी 2025

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के महिला जिला अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट तैनात थे। लेकिन करीब एक पखवाड़े से अधिक पहले यहां से एक रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण कर दिया गया। बागेश्वर जिले से जिन रेडियोलॉजिस्ट को यहां कार्यभार ग्रहण करना था। उन्होंने अभी तक यहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जिस कारण अब महिला चिकित्सालय में सिर्फ एक रेडियोलॉजिस्ट तैनात हैं। जिनके ऊपर अन्य कई जिम्मेदारियां भी हैं। ऐसे में अब अस्पताल में केवल बुधवार के दिन ही महिलाओं और अन्य रोगियों के अल्ट्रासाउंड हो रहे हैं। अन्य दिनों में जरूरतमंदों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने थाना भतरौजखान का किया वार्षिक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को जल्द दुरुस्त करने के दिये निर्देश

महिला अस्पताल में बागेश्वर जिले से नए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हुई है। लेकिन उन्होंने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। रोगियों को दिक्कत न हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। -डाॅ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *