Almora News :सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में अब अपने पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के साथ ही फोटोग्राफी के गुर भी सीखेंगे छात्र, जल्द शुरू होगा डिप्लोमा कोर्स

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अब अपने पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के साथ ही फोटोग्राफी के गुर भी सीखेंगे। विश्वविद्यालय चार परिसरों में जल्द फोटोग्राफी का डिप्लोमा कोर्स संचालित करेगा।
एसएसजे विवि के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत परिसर के विद्यार्थी पत्रकारिता के साथ ही फोटोग्राफी की नई तकनीक में भी पारंगत होंगे। विश्वविद्यालय ने फोटोग्राफी कोर्स संचालित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलने पर फोटो जर्नलिस्ट के क्षेत्र में कॅरिअर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खुलेंगे।
विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा का ज्ञान मिले इसके लिए चारों परिसरों में फोटोग्राफी सहित दूसरे व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। – प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, कुलपति, एसएसजे विवि, अल्मोड़ा।