Almora News :जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल की संचार सेवा छह घंटे रही ठप,50 हजार से अधिक उपभोक्ता रहे परेशान
जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की संचार सेवा छह घंटे ठप रही। कनेक्टिविटी ठप रहने से 50 हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। शनिवार को अल्मोड़ा में सुबह 11 से शाम पांच बजे तक बीएसएनएल की मोबाइल और ब्राॅडबैंड सेवा ठप रही।
जिले में बीएसएनएल के 50 हजार से अधिक मोबाइल और 5000 ब्राॅडबैंड उपभोक्ता हैं। इंटरनेट सेवा ठप रहने से सरकारी, निजी संस्थानों के साथ ही साइबर कैफे आदि में छह घंटे कामकाज ठप रहा।
आए दिन धोखा दे रही है सेवा
अल्मोड़ा। बीएसएनएल की सेवा उपभोक्ताओं को आए दिन धोखा दे रही है। पिछले दिनों हल्द्वानी में ओएफसी कटने से कुमाऊं के कई जिलों में संचार सेवा ठप रही। वहीं, शनिवार को भी यह सेवा लोगों को धोखा दे गई। आए दिन संचार सेवा ठप रहने से उपभोक्ताओं में बीएसएनएल के खिलाफ खासा आक्रोश है।
हल्द्वानी से आगे ओएफसी कटने से संचार सेवा प्रभावित रही। मौके पर पहुंची निगम की टीम ने केबल जोड़कर सेवा सुचारू की। बीएसएनएल उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए तत्परता से काम कर रहा है। -एसएन रावत, डीजीएम, प्रचालन क्षेत्र, अल्मोड़ा।