Almora News:मेडिकल कॉलेज बेस में शुरू हुई MRI की सुविधा, मरीजों को मिली बड़ी राहत
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज बेस में नियमित एमआरआई सेवा से मरीजों को राहत मिल रही है।मेडिकल कॉलेज में धीरे-धीरे स्वास्थ्य सेवाएं पटरी पर आने लगी हैं। यहां अब नियमित रूप से मरीजों को एमआरआई सेवा मिलने लगी है। इससे अल्मोड़ा समेत पहाड़ के तीन जिलों के मरीजों को सीधा लाभ मिल रहा है।
🔹अब हल्द्वानी को नहीं लगानी पड़ेगी दौड़
पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ किसी भी सरकारी अस्पताल में एमआरआई की सेवा नहीं थी। इससे मरीजों को मजबूरन हल्द्वानी की दौड़ लगानी पड़ती थी। ऐसे में समय के साथ ही मरीजों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा था। अब मेडिकल कॉलेज बेस में एमआरआई सेवा नियमित शुरू हो गई है।
🔹MRI की सेवा से रोज मरीज पहुँचे रहे अस्पताल
प्रतिदिन आठ से दस मरीजों के एमआरआई हो रहे हैं। बीते एक सप्ताह की बात करें तो अब तक 70 से अधिक मरीज लाभ ले चुके हैं। रेडियोलॉजी प्रभारी महेश भट्ट ने बताया कि एमआरआई की सेवा मिलने से प्रतिदिन मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। फिलहाल विशेषज्ञ नहीं होने से मरीजों की रिपोर्ट की जांच ऑनलाइन हो रही है। मरीजों को रिपोर्ट दूसरे दिन मिल रहीं है।