Almora News:अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर पहाड़ी के दरकने से आवाजाही हुई बाधित

क्वारब की पहाड़ी लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गुरुवार सुबह पहाड़ी के दरकने से अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर आवाजाही बाधित हो गई। इससे लोगों अधर में फंस गए। बीते एक घंटे से लोग आवाजाही सुचारू हाने का इंतजार कर रहे हैं।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे संवेदनशील क्वारब की पहाड़ी से मलबा गिरने से एनएच बंद हो गया। एनएच बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई। इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अल्मोड़ा, बागेश्वर, हल्द्वानी की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहाड़ी में दरारे पड़ने के साथ रुक-रुककर मलबा गिर रहा है। संकरे स्थान पर सड़क फिर टूटने से सड़क संकरी हो चुकी हैं। वहीं, प्रशासन की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है।