Almora News:बाजार में भटक रही मासूम बच्ची को अल्मोड़ा पुलिस ने सकुशल उसके घर पहुंचाकर मां से मिलाया

आज एक युवक रजत माहेश्वरी ने अल्मोड़ा बाजार में भटक रही एक 3 साल की नन्ही मासूम बच्ची को कोतवाली अल्मोड़ा पहुंचाया और पुलिस टीम को बच्ची के बाजार में मिलने की जानकारी देकर परिजनों तक पहुंचाने का आग्रह किया गया।
कोतवाली अल्मोड़ा में नियुक्त महिला कानि0 मोनिका और महिला होमगार्ड ओशिन ने बच्ची को साथ लेकर बाजार में उसके परिजनों के बारे ढूंढ खोज शुरु की,अथक प्रयास और जानकारी जुटाने के पश्चात अंततः पुलिस टीम को उसके परिजनों के बारे मे पता लगाने में सफलता मिल ही गई।
बच्ची को नियाजगंज निवासी उसकी मां के सुपुर्द कर आवश्यक हिदायत दी गई।
मां बेटी मिलकर खुश हुए और पुलिस टीम और युवक को धन्यवाद दिया ।