Uttrakhand News:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री निकाय चुनाव में नहीं डाल पाए वोट,मतदाता सूची से गायब हुआ नाम

0
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. चुनाव प्रक्रिया के बीच मतदाता सूची को लेकर बड़ी सामने आई है. जहां उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का नाम ही मतदाता सूची से गायब हो गया है.

वोटिंग लिस्ट में अपना नाम नहीं होने की वजह से हरीश रावत आज अपना वोट नहीं डाल पाए. कांग्रेस नेता ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि मुझे बहुत निराशा हो रही है कि मैं अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाया. 

कांग्रेस नेता हरीश रावत का वोट देहरादून नगर निगम के वार्ड नंबर 76 में आता है. आज गुरुवार 23 जनवरी की सुबह जब वो अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे तो उनका नाम ही वोटिंग लिस्ट में नहीं मिला. हरीश रावत के समर्थकों ने भी पूरी सूची खंगाल ली लेकिन, लिस्ट में उनका नाम नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से उन्हें मतदान केंद्र से बिना वोटिंग के ही वापस आना पड़ा और वो अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट नहीं दे पाए. 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए 24 व 28 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

हरीश रावत ने कहा कि मैं सुबह से तैयार हूं लेकिन जहां लोकसभा चुनाव में वोट डाला था वहां तो नहीं मिल रहा है. मैं किसी को दोष देने के लिए ये बात नहीं कह रहा हूं. एक नागरिक के तौर पर मुझे सचेत रहना चाहिए था जबकि भाजपा जोड़ने और काटने का काम करती है तो मुझे इसे लेकर सचेत रहना चाहिए था. 

🌸उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी

उत्तराखंड में आज 100 नगर निकायों के लिए वोटिंग हो रही है. जिसमें 5405 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें से 11 नगर निगम, 43 नगर पालिकाएं और 46 नगर पंचायतें शामिल हैं. निकाय चुनाव की वोटिंग के लिए सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वोटिंग बूथ के सामने लंबी-लंबी लाइन देखी गईं. 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी,अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तीव्र दौर की बारिश और आकाशीय बिजली चमकने की संभावना

उत्तराखंड नगर निगम चुनाव के दौरान सभी जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही है और मतदान प्रक्रिया में कोई गंभीर परेशानी सामने नहीं आई है. निकाय चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है राज्य भर में लगभग 30 लाख 29 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है. वोटों की गणना 25 जनवरी को होगी, जिसके बाद नतीजे सबके सामने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *