Almora News:मौसम बदलते ही जिला अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, लग रही लंबी कतारें

ख़बर शेयर करें -

मौसम में हुए बदलाव का असर सरकारी अस्पताल में देखने को मिल रहा है। अस्पताल में उल्टी, दस्त सहित बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं। जिसके चलते अस्पताल में सुबह से मरीजों की लम्बी कतार लग रही है। शनिवार को जिला अस्पताल अल्मोड़ा में पर्चा काउंटर पर लोगों की भीड़ देखने को मिली। मौसम खुलने के साथ ही लोग इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे।

🔹सर्दी, जुखाम और गले में दर्द के मरीज पहुंचे 

दरअसल अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से मौसमी बीमारी खांसी, जुकाम, बुखार, उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ रहा है। दवा वितरण की खिड़कियों पर भी मरीजों की भीड़ लगी रहती है। मरीजों को अस्पताल के बरामदे में गद्दे पर लेट कर इलाज करवाना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक दोगुना किया, BLO पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि आयोग ने EROs और AEROs को मानदेय देने का भी फैसला किया

🔹खाली प्लाटों में भरा पानी, पनप रहे मच्छरों से लोग हो रहे बीमार

बारिश के कारण शहर के खाली प्लाटों में पानी भर गया है जिसके चलते मच्छर पनप रहे हैं। इससे बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में मलेरिया विभाग को चाहिए कि वार्डों में जाकर सर्वे करे और बीमारियों की रोकथाम के लिए उपाय किए जाएं। फिलहाल विभाग की ओर से किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई जिसके चलते आगामी दिनों में डेंगू, मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी से की मांग, मतगणना तक निष्पक्षता बनाए रखने को ठोस कदम उठाए सरकार

🔹मौसम में बदलाव, बढ़ रहे वायरल के मरीज

मौसम में बदलाव आने से वायरल के मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। अस्पताल खुलने के बाद मरीजों की काफी भीड़ रही।अस्पताल में अधिकांश मरीज वायरल बुखार से पीड़ित आए। इसके अलावा खांसी और जुकाम के मरीजों की भी संख्या काफी रही।