Almora News :लमगड़ा पुलिस ने नशा-मुक्ति अभियान के तहत स्कूल में कराई ड्रग्स जागरुकता निबन्ध,पेंटिंग प्रतियोगिता,उपस्थित छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाँफ को नशे के विरुद्ध किया जागरुक

0
ख़बर शेयर करें -

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर किया उत्साहवर्धन

पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा दिनांक 01.05.2024 से चलाये जा रहे 02 माह के “नशामुक्ति अभियान” के क्रम श्री देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सीओ/ प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद स्तर पर वृहद नशा मुक्ति अभियान चलाकर मादक पदार्थो से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने व स्कूल, काँलेजों,नगर,कस्बों,ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों,युवाओं व जनमानस को जागरुक करने के निर्देश दिये गये है।  

आज दिनांक 18.05.2024 को श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा श्री दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगडा पुलिस द्वारा राजकीय इन्टर कॉलेज जसकोट में नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई और अपने परिजनों,दोस्तों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:जाम से मिलेगी निजात: कैंची-हली मोटर मार्ग से ताड़ीखेत तक 3 किमी वैकल्पिक सड़क का सर्वे शुरू

इस दौरान छात्र-छात्राओं के मध्य ड्रग्स जागरूकता के सम्बन्ध में चित्रकला/पेंटिंग  एवं निबंध प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण निम्नवत है-

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड: पहाड़ों पर आंशिक बादल, मैदानी क्षेत्रों में कोहरा; अगले कुछ दिनों में बढ़ेगा पारा

💠निबन्ध प्रतियोगिता मे-

1. प्रथम स्थान कु०सरिता आर्या कक्षा -11  

2. द्वितीय स्थान कु० अंजली सांगा कक्ष-11

3. तृतीय स्थान कु० बबीता मेर,कक्षा-12

💠चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर-

1. प्रथम स्थान, कु० उर्मिला बिष्ट कक्षा 07  , 

2. द्वितीय स्थान,कु० कोमल आर्या कक्षा 07  

3. तृतीय स्थान कु० प्रियंका सांगा  कक्षा 07

💠चित्रकला प्रतियोगिता सिनियर वर्ग –

1.प्रथम कु० बबीता मेर कक्षा 10  

2.द्वितीय स्थान कु० पंकज बिष्ट कक्षा 10 

3.तृतीय स्थान कु० मानसी मेर कक्षा 10 

निबन्ध व चित्रकला/पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को लमगडा पुलिस द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *