Almora News:कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने नाबालिक बालक द्वारा स्कूटी चलाने पर अभिभावक के विरुद्ध की ₹25,000 की चालानी कार्यवाही, स्कूटी सीज
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/टीआई व प्रभारी इण्टरसेप्टर को सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर नाबालिग द्वारा वाहन चलाना पाये जाने पर सम्बन्धित वाहन स्वामी/संरक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के सख्त निर्देश दिये गये है।
दिनांक- 16.12.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में उ0नि0 आनन्द बल्लभ कश्मीरा* द्वारा करबला तिराहा अल्मोड़ा के पास चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक स्कूटी वाहन संख्या UK01B-0821 के चालक को रोका गया। शक होने पर वाहन चालक से उसकी उम्र के बारे में प्रमाण लिया गया तो चालक की उम्र लगभग साढ़े सत्रह साल पायी गयी। वाहन चालक का नाबालिग होना पाये जाने पर उक्त स्कूटी को सीज किया गया व चालक के अभिभावक का धारा 199A MV ACT के अंतर्गत ₹25000 का कोर्ट चालान किया गया।
अभिभावक को मौके पर बुलाकर नाबालिग को उनके सुपुर्द करते हुए काउंसलिंग कर भविष्य में अपने नाबालिग बच्चे को वाहन न देने की उचित हिदायत दी गई ।