Almora News:शारदा पब्लिक स्कूल की वर्णिका डालाकोटी का कमाल, जीता बेस्ट वुमेन शतरंज का खिताब

ख़बर शेयर करें -

रविवार 23 जुलाई को नैनीताल में एकदिवसीय रैपिड ओपन शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई।जिसमें शारदा पब्लिक स्कूल की छात्रा शतरंज खिलाड़ी वर्णिका डालाकोटी ने शानदार प्रदर्शन के साथ खेला। इसके साथ ही वर्णिका ने बेस्ट वुमेन शतरंज खिलाड़ी का खिताब अपने नाम किया।

🔹प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों सहित नेपाल के खिलाड़ियो ने किया प्रतिभाग 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

प्रतियोगिता में 100 से भी अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें वर्णिका ने कुल 7 राउंड में से 4 राउंड में जीत दर्ज की। यह एक दिवसीय सतरंग रैपिड शतरंज प्रतियोगिता पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल के द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों सहित नेपाल के खिलाड़ियो ने भी प्रतिभाग किया।‌

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नशे के खिलाफ स्कूलों से बड़ा अभियान होगा शुरू,उत्तराखंड के स्कूलों में हर छात्र का होगा एंटी ड्रग मेडिकल टेस्ट

🔹क्षेत्र में खुशी की लहर 

वर्णिका इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लेखचौरा “ने हर्ष व्यक्त किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।