Almora News:38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दृष्टिगत आज हेमंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में तैयारी के संबंध में विकास भवन में आयोजन की गई महत्वपूर्ण बैठक

अल्मोड़ा, 20 जनवरी 2025 ) 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दृष्टिगत हे.न. बहु स्पोर्ट्स स्टेडियम, अल्मोड़ा में 31 जनवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली योगासन प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में आज विकास भवन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान प्रतियोगिता की तैयारियों, व्यवस्थाओं, खिलाड़ियों के ठहरने, परिवहन, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे समयबद्ध ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें ताकि प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। उन्होंने आयोजन स्थल की तैयारियों का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि आयोजन के दौरान सफाई एवं कचरा प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा जाए और पानी की रिफिलिंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उक्त बैठक में पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, अधिशासी अधिकारी नगर निगम, भरत त्रिपाठी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।