Almora News:सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के दृष्टिगत थाना दन्या ने स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान
छात्र-छात्राओं को साइबर फ्रॉड, नशे के दुष्प्रभाव, महिला एवं बाल अपराध सहित विभिन्न विषयों की दी लाभप्रद जानकारियां
श्री देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी 31 अक्टूबर को मनाई जाने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के दृष्टिगत स्कूलों/काँलेजों/नगर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
आज दिनांक 29.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या श्री दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में प्रभारी चौकी जागेश्वर उ0नि0 श्री कमित जोशी द्वारा राजकीय इण्टर कालेज गरूडाबाज ब्लाक धौलादेवी में उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को साइबर अपराध तथा सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी। छात्रों को नशे से दूर रहने व कोई गांव में यदि नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस को उसकी सूचना देने के सम्बन्ध में बताया गया।
साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, महिला एवं बाल अपराध, नवीन कानूनों, साइबर अपराध के प्रति एवं नशे से दूर रहने व विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर जैसे डायल 112 , साईबर हेल्प लाइन नंबर 1930, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098 के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया ।