Almora News :यहा पुलिस ने परचून की दुकान में शराब बेच रहे दुकानदार को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा का कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस की सतर्कता से लगातार हो रही है अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी

देघाट पुलिस ने परचून की दुकान में शराब बेच रहे दुकानदार को 04 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:रावण ने तपस्या कर पाया शिव जी से वरदान,रामजन्म के साथ हुई कर्नाटक खोला की रामलीला प्रारम्भ

आज दिनांक- 09/04/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष देघाट श्री राहुल राठी के नेतृत्व में देघाट पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान घटगाड़ बाजार में एक *परचून की दुकान में दुकानदार अवैध रुप से शराब बेचते* हुए पाया, जिसके कब्जे से 04 पेटी (जिसमें06 बोतल 8PM whisky , 13 अद्धे 8PM whisky , 28 पव्वे 8PM whisky , 18 अद्धे Bermuda Rum , 48 पव्वे Mcdowells whisky) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, थाना देघाट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रदेशभर में 16 लाख घरों पर प्रीपेड बिजली मीटर लगाने का काम जल्द ही होगा शुरू,जानिए फायदे

💠गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

त्रिलोक सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह रावत निवासी ग्राम घुग्ती नैहलगैर थाना देघाट अल्मोड़ा 

💠बरामदगी-

04 पेटी (जिसमें 06 बोतल 8PM whisky , 13 अद्धे 8PM whisky , 28 पव्वे 8PM whisky , 18 अद्धे Bermuda Rum , 48 पव्वे Mcdowells whisky) अवैध अंग्रेजी शराब

💠कीमत-30,997 रुपये

देघाट पुलिस टीम का नाम –

1. थानाध्यक्ष श्री राहुल राठी

2. हेड कानि0 श्री महेन्द्र कुमार 

3. कानि0 श्री नीरज बिष्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *