Almora News:जीआईसी स्यालीधार में मेधावी छात्राओं को विधायक मनोज तिवारी ने किया सम्मानित

ख़बर शेयर करें -

जीआईसी स्यालीधार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में विधायक मनोज तिवारी ने बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यालय में चहारदीवारी, रैलिंग निर्माण के लिए तीन लाख रुपये और चार कंप्यूटर देने की घोषणा की।

🔹उत्साहवर्धन के लिए विधायक का आभार जताया

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने बेहतर भविष्य के लिए सजग रहना होगा। बताया कि मेहनत से सफलता कर हर मुकाम को हासिल किया जा सकता है। विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. प्रभाकर जोशी ने नई शिक्षा नीति की जानकारी दी। प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे ने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए विधायक का आभार जताया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर लिया अहम फैसला,जुलाई में होगा विधानसभा का मानसून सत्र

🔹यह लोग रहे मौजूद 

गोष्ठी में कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, प्रवक्ता महेंद्र प्रकाश, हरीश आर्या, दीप जोशी, नंदन बोरा, डीएन जोशी, एलएम तिवारी, भावना, श्वेता राणा, भावना धपोला, ऋचा रानी सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी शामिल रहे।