Almora News:अल्मोड़ा मेडिकल काॅलेज के लिए पांच फैकल्टी चयनित,मरीजों को मिलेगी राहत

ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना राजकीय अयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कालेज को पांच फैकल्टियां मिलेंगी। साक्षात्कार के आधार पर फैकल्टी का चयन हुआ है। अब शासन से हरी झंडी मिलते ही कालेज में यह फैकल्टी नियुक्ति लेेंगी, जिसके बाद यहां कुछ हद तक सुविधाएं बेहतर होने की उम्मीद है।अल्मोड़ा के अलावा चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ कुमाऊं के चार जिलों से मेडिकल कॉलेज में मरीजों का भारी दबाव रहता है।

🔹अगस्त के अंतिम दिनों में हुए साक्षात्कार 

फैकल्टी पूरी न होने से मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यह कॉलेज शुरुआती दौर से ही फैकल्टी की कमी से जूझ रहा है। मानकों के अनुसार फैकल्टी न होने से मरीजों के उपचार में दिक्कतें आ रही हैं। मेडिकल कॉलेज के लिए अगस्त के अंतिम दिनों में देहरादूून में साक्षात्कार हुए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पुलिस ने ग्रामीणों संग रेस्क्यू अभियान चलाकर खाई में गिरी गाय को सकुशल निकाल कर दिलाया उपचार

🔹फैकल्टी की संख्या 60 पहुंच गई

इसके आधार पर आठ फैकल्टी का चयन हुआ। साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद नियुक्ति के लिए चयनित फैकल्टी की फाइल शासन को भेजी गई। शासन स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज में पांच फैकल्टी की तैनाती हो गई है। पांच फैकल्टी मिलने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में फैकल्टी की संख्या 60 हो गई है। इससे उपचार कराने आने वाले मरीजों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

🔹मेडिकल कॉलेज में शुरू हुए आंखों के ऑपरेशन

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :उत्तराखंड में कई जगहों पर हो सकती है बर्फबारी,हल्की वर्षा व ओलावृष्टि की भी संभावना

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने एक सप्ताह के भीतर ओटी संचालित करने के निर्देश दिए। इधर स्वास्थ्य सचिव के निरीक्षण के बाद बुधवार को पहले चरण में ओटी में आंखों के ऑपरेशन शुरू हुए। हालांकि अन्य ऑपरेशन अब भी बंद हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक दूसरे विभागों का माइक्रोबाइल क्लियरेंस आने के बाद ओटी पूरी तरह से सुचारू कर दी जाएगी। 

मेडिकल कॉलेज में पांच फैकल्टी ने ज्वाइन कर लिया है। बुधवार को पहले चरण में ओटी में आंखों के ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं- प्रो. सीपी भैसोड़ा, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, अल्मोड़ा।