Almora News :जागरूकता अभियान के बाद भी अल्मोड़ा संसदीय सीट पर मत प्रतिशत नहीं बढ़ सका,सिर्फ 47.60 प्रतिशत ही पडे वोट
अल्मोड़ा। जागरूकता अभियान के बाद भी अल्मोड़ा संसदीय सीट पर मत प्रतिशत नहीं बढ़ सका। यहां सिर्फ 47.60 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपना सांसद चुनने में भागीदारी निभाई। बीते लोकसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार यहां 4.22 प्रतिशत मतदान घट गया।
अल्मोड़ा संसदीय सीट में शामिल पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों की 14 विधानसभाओं में 13,59,815 मतदाता पंजीकृत थे। वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 51.82 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में अपनी भागीदारी निभाई थी।