Almora News:जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने चितई गोलू मंदिर का किया भ्रमण।मंदिर के सुदृढ़ीकरण को लेकर हुआ विचार विमर्श।

0
ख़बर शेयर करें -

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय आज चितई गोलू मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर समिति के सदस्यों से मंदिर के स्वरूप को लेकर विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को गतिविधियां पढ़ रही हैं, श्रद्धालुओं की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हो रही है उनके दृष्टिगत तथा भविष्य में धार्मिक पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए मंदिर का सकारात्मक विकास जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर को भव्य एवं दिव्य स्वरूप दिया जाना अनिवार्य है जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को एक अलग दिव्य अनुभूति का अहसास हो। उन्होंने कहा कि मंदिर के विस्तार के साथ साथ इसके स्वरूप को लेकर जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक की जाएगी तथा सभी हितधारकों से विचार विमर्श कर निर्णय किया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के प्रस्तावित स्वरूप का मोड्यूल भी मंदिर समिति के सदस्यों एवं पुजारियों को दिखाया जिसकी सभी ने सराहना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत भी मंदिर के विकास को लेकर कार्य किए जाने हैं, परंतु मंदिर के अंतरिक कार्य इस परियोजना के अंतर्गत नहीं आते इसलिए मंदिर के अंतरिक सुधारात्मक कार्य मंदिर समिति तथा जिला स्तर के फंड से किए जाने प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का भी निरीक्षण किया तथा संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की तथा जनपदवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।

यहां मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग विभोर गुप्ता समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:अगले 24 घंटे उत्तराखंड के लिए भारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *