Almora News:पहाड़ी कटान के चलते आज से रोजाना 6 घंटे बंद रहेगा अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे, ये रहेगा समय

ख़बर शेयर करें -

भवाली से अल्मोड़ा के बीच हाईवे आज यानि सोमवार से 31 अक्तूबर तक रोजाना पांच घंटे तक बंद रहेगा। हालांकि काम के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एक-एक घंटे के अंतराल से आवाजाही के लिए समय आवागमन को दिया जाएगा।

🔹विकल्प मार्ग अधिक सुविधाजनक रहेगा

हाईवे के फ्राग प्वाइंट के समीप पहाड़ी कटान का काम के कारण यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में हल्द्वानी से कुमाऊं की ओर जाने वाले यात्रियों को भवाली से रामगढ़ होते हुए अल्मोड़ा की ओर जाने का विकल्प मार्ग अधिक सुविधाजनक रहेगा।

🔹पहाड़ी कटान तक 31 अक्तूबर तक बंद रहेगा

दो साल पूर्व आई आपदा के कारण भवाली-अल्मोड़ा के बीच हाईवे को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन बजट न मिलने के कारण हाईवे की मरम्मत नहीं हो पा रही थी। जिस कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अब हाईवे निर्माण का काम शुरू हो गया है। ऐसे में पहाड़ी कटान का काम शुरू होने के कारण हाईवे 31 अक्तूबर तक बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ लक्ष्मेश्वर में दुर्गामहोत्सव का आयोजन प्रारंभ

🔹हाईवे पर काम सुबह आठ बजे से होगा शुरू

एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार गरमपानी झूला पुल के पास में संवेदनशील थुआ की पहाड़ी को काट कर चौड़ा किया जा रहा है। जिसमें 15 दिनों तक का समय लगने की उम्मीद है। इसलिए लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे को चरणबद्ध तरीके से बंद किया जा रहा है। हाईवे पर काम सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगा, लेकिन एक-एक घंटे के अंतराल पर लोगों को आवाजाही के लिए समय दिया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी नैनीताल को भी पत्र भेज दिया गया है। लोग सुचारू आवाजाही के लिए हल्द्वानी से रामगढ़ होते हुए क्वारब से अल्मोड़ा का मार्ग पकड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :ऊर्जा निगम के आउटसोर्स कर्मचारियों ने उपखंड कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

🔹हाईवे बंद रहने का समय

सुबह 8 से 9 बजे, सुबह 10 से 11 बजे, दोपहर 12 से 1 बजे, दोपहर 2 से 3 बजे तथा शाम 4 से 5 बजे के मध्य हाईवे बंद रहेगा।