Almora News:पुलिस के साइबर व एएनटीएफ टीम ने जीआईसी स्यालीधार के छात्र-छात्राओं को साईबर क्राईम सहित विभिन्न विषयों पर किया जागरुक

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक 25 अगस्त को अल्मोड़ा पुलिस के साइबर सेल व एसओजी,एएनटीएफ में नियुक्त हेड कांस्टेबल मुदित वर्मा व कांस्टेबल इंद्र कुमार द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार, अल्मोड़ा में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर में प्रतिभाग किया गया।

🔹बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने की करी अपील 

पुलिस कर्मियों द्वारा जागरुकता कार्यक्रम के दौरान ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत छात्र – छात्राओं व स्टॉफ को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते हुए नशे के दुष्परिणामाें की जानकारी देकर जीवन में हमेशा नशे से दूर रहने व लोगों को भी प्रेरित करने को कहा गया, सड़क सुरक्षा के प्रति सजग कर यातायात नियमों,एमवी एक्ट प्रावधानों की जानकारी देकर बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अग्निशमन केंद्र अल्मोड़ा की कार्यवाही फायर सर्विस अल्मोड़ा ने अग्नि सुरक्षा के दृष्टिगत किया फायर रिस्क निरीक्षण

🔹विभिन्न साइबर हेल्पलाईन नम्बरो की जानकारी दी गई 

साईबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए साइबर क्राइम के विभिन्न तरीके बताकर बचाव के उपाय बताते हुए सजग रहने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया तथा साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 की जानकारी दी गयी। इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090, सीएम हेल्पलाईन नंबर- 1905 व भ्रष्टाचार शिकायत नंबर 1064 की जानकारी देकर जागरुक किया गया।