Almora News:पुलिस व सर्विलांस सेल के टीम वर्क का सफल परिणाम, गुमशुदा महिला को तीन घण्टे के भीतर किया सकुशल बरामद

ख़बर शेयर करें -

आज शुक्रवार को सल्ट निवासी एक महिला द्वारा अपनी बहू के दिनांक-15 अगस्त को घर से बिना बताए कही जाने के सम्बन्ध में थाना सल्ट में गुमशुदगी दर्ज कराई गयी। रामचन्द्र राजगुरु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* के निर्देशन व सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के  पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु तत्काल टीम गठित की गयी। 

🔹 पुलिस की कार्रवाही 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना भतरौजखान ने बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 03 व्यक्तियों पर हुई चालानी कार्यवाही

थानाध्यक्ष सल्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस की सहायता से गुमशुदा महिला को गुमशुदगी दर्ज होने के 3 घण्टे के भीतर हिनौला सल्ट से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।जिस पर परिजनों व क्षेत्रवासियों द्वारा सल्ट पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए प्रशंसा की गयी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:भारतीय जनता पार्टी व विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त नेतृत्व ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा से की मुलाकात,नगर में नगर में हो रही अपराधिक गतिविधियों की बढ़ोतरी से कराया अवगत

🔹पुलिस टीम

1.अवर उपनिरीक्षक मोहन चंद्रा, थाना सल्ट 

2.म0का0  नीतू, थाना सल्ट

3-कानि0 बलवंत प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा