Almora News:पशु क्रूरता अधिनियम में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा,गोवंश को मलबे में दबाने की कोशिश

0
ख़बर शेयर करें -

पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों पर गोवंश को मलबे में दबाने की कोशिश का आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लमगड़ा मशानखाल निवासी भवानी दत्त जोशी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कहना है कि सोमवार रात वह गांव के नारायण दत्त बजेठा और नवीन चंद्र जोशी के साथ घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान नदी किनारे जंगल के पास एक जानवर के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो एक गोवंश मलबे के ढ़ेर में दबा हुआ था। बमुश्किल गोवंश को मलबे से बाहर निकाला जा सका। मलबे में दबने से गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:निकाय चुनाव के दिन 23 जनवरी को प्रदेश में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मंगलवार को पूछताछ की गई तो पता चला कि गोवंश को शहरफाटक के एक व्यक्ति से मनोज चंद्र आर्य निवासी बुरसीं लमगड़ा और भाष्कर भट्ट निवासी लमगड़ा लाए थे। आरोप लगाया है कि दोनों ने ही गोवंश को मारने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बृहस्पतिवार 9 जनवरी 2025

अगला लेख उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *