Almora News:भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की धरती के लोगों का धरना तीसरे दिन भी जारी।

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के क्षेत्र में ग्राम पंचायत खूंट धामस सेनार रौन डाल मैं कोसी नदी पर पुल बनाने और सड़क पर डामरीकरण करने तथा GIC खूंट में बच्चों को पानी देने के मुद्दे को लेकर के राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद तिवारी के नेतृत्व में जारी रहा तीसरे दिन भी धरना।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने मौजूद रह के दिया समर्थन।
इस मौके पर ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन हो गए हैं लेकिन जिला प्रशासन का एक अधिकारी अभी तक सुध लेने नहीं आया ना सरकार का कोई नुमाइंदा बात सुनने के लिएआया है। जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है और भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का भी अपमान है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि आज गोविंद बल्लभ पंत जी जीवित होते हैं तो उनके क्षेत्र को इस प्रकार की यातनाएं और उपेक्षाएं नहीं सहनी पड़ती।
और आज ग्रामीणों ने इस संकल्प को दोहराया कि लंबे समय तक वह इस आंदोलन को जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगे बिना शर्त पूरी नहीं की जाती।।
आज इस अवसर पर पीसी तिवारी, मदन सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बोरा,जोगा सिंह कनवाल, सुंदर सिंह,विनोद कनवाल,अजय सिंह,गोविंद प्रसाद, गोपाल मोहन भट्ट समेत कई लोगों मौजूद रहे।।