Almora News:देवदूत बनी पुलिस,कार दुर्घटना में घायल यात्रियों को उपचार हेतु पहुंचाया अस्पताल

ख़बर शेयर करें -

आज दिनांक- 28 अगस्त को थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल से राजकार्य के उपरांत अपने निजी वाहन से थाना भतरौजखान को  वापस आ रहे थे, इस दौरान खैरना, जनपद नैनीताल के पास एक कार असंतुलित होकर डिवाईडर से टकराई हुयी थी, जिसमें सवार महिलाएं व बच्चे घायल व बदहवास अवस्था में सड़क किनारे बैठे हुए थे।

🔹सभी घायल यात्री सुरक्षित 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने दी स्वीकृति

थानाध्यक्ष मदन मोहन जोशी द्वारा मानवता दिखाते हुए सभी घायलों को उनके सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया गया तथा विलम्ब किये बिना अपने निजी वाहन से एम्बुलेन्स तक पहुंचाकर उपचार हेतु नजदीकी चिकित्सालय खैरना भिजवाया गया। समय से उपचार मिलने पर कार में सवार सभी घायल यात्री महिलायें व बच्चे अब सुरक्षित है।प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा थानाध्यक्ष भतरौजखान के इस नेक कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।