Almora News :अल्मोड़ा का ऐतिहासिक पोराणीक नन्दा देवी मेला 6 सितंबर से होगा शुरू
अल्मोड़ा का ऐतिहासिक मेला सुप्रसिद्ध,विख्यात,पोराणीक नन्दा देवी मेला 6 सिप्तबर से शुरू हो रहा है आज मां नन्दा देवी मन्दिर प्रांगण में स्थित गीता भवन के हाल में अध्यक्ष मंदिर समिति मनोज बर्मा कि अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई.
बैठक का संचालन समिति सचिव मनोज सनवाल ने किया,बेठक में मंदिर समिति के सभी पदाधिकारि सांस्कृतिक सचिव तारा जोशी, कोषाध्यक्ष हरीश बिष्ट, संरक्षक किशन गुरू रानी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने बताया कि कैसे मेले के आयोजन में कार्यक्रम होंगे और क्या हम तैयारी करेंगे,किस तरह हम मेले में होने वाले सांस्कृतिक,व खैल,कुद प्रतीयोगीता का आयोजन करेंगे क्या, क्या हमें तैयारियां करनी होगी, सभी पदाधिकारियों से मेले को लेकर सुझाव,व प्रस्ताव लिये गये, सचिव मनोज सनवाल ने बताया कि 6 सिप्तेम्बर से सांस्कृतिक कार्यक्रम ,व महेन्दी प्रतियोगिता,ऐपड प्रतियोगीता आयोजित किए जाएंगे.
8 सिप्तेम्बर को माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा मेले के मुख्य अतिथि रहेंगे और मेले का उद्घाटन करेंगे.
10 सिप्तेम्बर को लोक साहित्य, सांस्कृतिक विभाग में उत्तराखंड सरकार की राज्यमंत्री,व उपाध्यक्ष श्रीमती मधु भट् जी मुख्य अतिथि होंगी.
11 सिप्तेम्बर को उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी,
13 सिप्तेमबर को मां नन्दा देवी का डोला उठेगा, इसके अलावा आज कुछ महत्वपूर्ण कमेटीया गठित हुई,मेला निर्देशन में मुख्य किशन गुरू रानी, वरिष्ठ पत्रकार नवीन बिष्ट, जीवन गुप्ता, दिनेश गोयल, मुन्ना बर्मा रहेंगे, नन्दा देवी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अर्जुन बिष्ट, कैलाश गूरुरानी, राजेंद्र बिष्ट,धन्जय साह, मनोज पवार, मिडिया प्रभारी नन्दा देवी परिसर व ऐडम्स व सभी आयोजित कार्यक्रम उपस्थित रहेंगे, मिडिया प्रभारी अमरनाथ नेगी, जगत तिवारी, हरीश भंडारी होंगे, ऐडम्स में होने वाले कार्यक्रम संजय साह रिकृखु, त्रलोचन त्रिलोचन जोशी, मनीष जोशी, दिनेश मठपाल, रहेंगे, महिला जुलूस व कार्यक्रम में परितोष जोशी, जगत तिवारी, हरीश कनवाल, मनोज भंडारी, आशुतोष भट्, कुलदीप मेर,दीपक पांडे शामिल रहेंगे और खेल,कुद प्रतीयोगीता को हरीश कनवाल आदि टीम मिलकर आयोजित करेगी।