Almora News : राज्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज रैंगल व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूड़ में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

0
ख़बर शेयर करें -

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा  दिनांक-25/07/2024 को  दूरस्थ व अति दुर्गम क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज रैंगल व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  जूड़ में  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

व उपस्थित  छात्र/छात्राओं को आजादी के अमृत महोत्सव के अनुक्रम में मौलिक अधिकार,मौलिक कर्तव्यों, किशोर न्याय ( बालकों की देख- रेख एवं संरक्षण) अधिनियम,नालसा(एसिड हमलों के पीड़ितों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2016, स्वच्छता एवं वृक्षों का महत्व, निशुल्क विधिक सहायता, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, बच्चों के अधिकारों, साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर स्टोकिंग,गुड टच बैंड़ टच, पोक्सो अधिनियम, PoSH अधिनियम,महिला सशक्तिकरण एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय में आयोजित विशेष लोक अदालत आदि के विषय में जानकारी दी गई।माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रेषित उत्तराखण्ड के सम्मानित खिलाड़ी, गीतकार व सिनेमाजगत के कलाकारों द्वारा नशे के दुष्परिणामों के विषय पर जागरुकता हेतु बनी विडियो भी छात्र/ छात्राओं को दिखाई गई व  वृक्षारोपण किया गया एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया । 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News :एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो पर हो रही है कड़ी कार्यवाही शराब के नशे में फर्राटा भर रहे बाईक चालक को धौलछीना पुलिस ने किया गिरफ्तार, वाहन सीज

निशुल्क सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तकों व किशोर न्याय ( बालकों की देख- रेख एवं संरक्षण) अधिनियम से संबंधित पंफ्लेट का वितरण भी किया गया। दिनांक- 26.07.2024 को ब्लॉक सभागार चौखुटिया में आयोजित वृहद बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर के विषय में भी जानकारी दी गई। 

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम शुष्क,मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में वर्षा के नहीं है आसार, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

शिविर में विघालय के शिक्षकगण पैरा लीगल वालियंटर विनीता आर्या, नीमा बिनवाल व भावना तिवारी उपस्थित रहे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *