Almora News :अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मिला ब्लड बैंक का लाइसेंस,ब्लड के साथ प्लाज्मा, प्लेटलेट्स आदि की भी मिलेगी सुविधा

0
ख़बर शेयर करें -

ब्लड कंपोनेंट्स के लिए मरीजों को हल्द्वानी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ही लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। यह बात ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ आशीष जैन ने प्रेस वार्ता में कही।

गुरुवार को मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ आशीष जैन ने प्रेस वार्ता की। कहा कि मेडिकल कॉलेज को ब्लड बैंक का लाइसेंस मिल गया है। लगभग सारी मशीनें भी पहुंच गई हैं। करीब एक हफ्ते में ब्लड बैंक का संचालन भी शुरू हो जाएगा। कहा कि ब्लड बैंक में होल ब्लड के साथ अन्य कंपोनेंट्स जैसे रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स आदि की भी सुविधा मिलेगी। अब तक जिले में इन कंपोनेंट्स की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके लिए मरीजों को हल्द्वानी जाना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में ही इन कंपोनेंट्स के मिलने से मरीजों को लाभ होगा। साथ ही एक खून चार लोगों के काम आ सकेगा। कहा कि कई बार खून के कंपोनेंट ना होने के कारण मरीजों को रेफर भी करना पड़ता है। खासकर आईसीयू में अधिक दिक्कतें होती हैं। ब्लड बैंक से अस्पताल से रेफर होने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आएगी। यहां डॉ दास गुप्ता, डॉ अमित, डॉ अनिल पांडे, डॉ आयुषी आदि रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *