Almora News : अल्मोड़ा नगर निगम बनाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से वोटरों के चिह्नीकरण का काम शुरू
नगर निगम बनाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से वोटरों के चिह्नीकरण का काम भी शुरू हो गया है। डीएम के निर्देश पर छूटे मतदाताओं के नाम दर्ज कर वार्डवार नामावली को तैयार किया जाएगा। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि पांच से 14 सितम्बर के बीच पहले बनाई गई निर्वाचक नामावलियों से नए परिसीमन के अनुसार वार्डवार मतदाताओं को चिन्ह्ति कर नामावली को व्यवस्थित किया जाएगा।
15 से 24 सितम्बर तक व्यवस्थित निर्वाचक नामावलियों के अनुसार मतदाताओं को साफ्टवेयर पर वार्डवार शिफ्ट किया जाएगा। 25 सितम्बर को मुद्रित निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का प्रकाशन किया जायेगा। 26 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य का निरीक्षण तथा दावे, आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। चार से छह अक्टूबर तक आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। सात से नौ तक सूचियों की तैयारी, डाटा इन्ट्री एवं फोटो स्टेट किए जायेंगे। 10 अक्टूबर को निर्वाचक नामावलियों का जन सामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।