Almora News :माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, द्वारा दृश्य संकाय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा,अल्मोड़ा इंटर कालेज व राजकीय होटल मेनेजमेंट संस्थान करबला में विधिक जागरुकता शिविरो का किया गया आयोजन

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा श्री श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक- 17/04/2025 को दृश्य संकाय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इंटर कालेज व राजकीय होटल मेनेजमेंट संस्थान करबला में विधिक जागरुकता शिविरो का आयोजन किया गया।शिविरो का आरम्भ नालसा थीम गीत “एक मुठ्ठी आसमान” चलाकर किया गया।उपस्थित छात्र/छात्राओं को नालसा (बच्चों के लिए बाल-अनुकूल कानूनी सेवाएं) योजना, 2024, बाल श्रम निषेध, बाल विवाह निषेध, 6 से 14 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे का निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार,”गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड के समय न्याय तक पहुँच”,नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, चाईल्ड हेल्पलाइन नंबर- 1098,नालसा,सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सप्रीम कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी, हाई कोर्ट लीगल सर्विसेज़ कमेटी के कार्यों, अधिकार मित्र की भूमिका, निशुल्क विधिक सहायता की प्रक्रिया,एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट, पॉश एक्ट,भारतीय झंडा संहिता, 2022(2021 एवं 2022 यथा संशोधित)तथा राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 आदि व उत्तराखंड में स्थापित प्रतिष्ठित संस्थाओं की समस्त योजनाओं/ सेवाओं को संकलित कर गत वर्ष 2023 एवं 2024 में “मेरी योजना- राज्य सरकार” तथा वर्ष 2025 में “मेरी योजना- केंद्र सरकार” नाम से तैयार की गयी 03 पुस्तक के ऑनलाइन उपलब्ध होने की जानकारी दी गई एवं आगामी 10/05/2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में बताया गया व नालसा निशुल्क विधिक सहायता, नशे के दुष्प्रभाव व लोक अदालत के पंफ्लेट वितरित किये गए तथा गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमांड के समय न्याय तक पहुँच से संबंधित नालसा वीडियो भी दिखाई गई।शिविर का समापन नालसा थीम गीत चलाकर किया गया।शिविरों में प्राचार्य, अध्यापकगण व अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल, दीपा पाण्डे व पंकज भगत उपस्थित रहें।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम ख़त्याड़ी स्थित लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण भी किया गया।