Almora News :शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर किया प्रदर्शन
पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों ने धौलादेवी शाखा के बैनर तले प्रदर्शन किया। कहा कि पुरानी पेंशन बहाल होने तक संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षकों ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ही कार्मिकों का सहारा होती है।
💠लेकिन उनकी अनदेखी कर इसे बंद कर दिया गया। कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों की पेंशन बंद कर दी गई जबकि विधायक, सांसदों की पेंशन लगातार बढ़ाई जा रही है। पूरा जीवन जनता की सेवा करने वाले कार्मियों के साथ यह अन्याय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी शिक्षकों से आंदोलन में भागीदारी करने की अपील की।
💠इसके बाद शिक्षकों का शिष्टमंडल खंड शिक्षाधिकारी पीएल टम्टा से मिला और लंबित प्रकरणों के जल्द निस्तारण की मांग पर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बीईओ ने बताया कि लंबित प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया गतिमान है।
💠 यहां प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर नेगी, ब्लाॅक मंत्री गिरिजा भूषण जोशी, कोषाध्यक्ष संतोषानंद पांडे, जिला कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, त्रिभुवन चौधरी, गिरीश गैड़ा, खड़क सिंह, दिनेश चंद्र, उमेश पांडे, दीपक कोहली, विनोद पंत, राजू बिष्ट, भुवन पांडे, मनोज पाठक आदि मौजूद रहे।