Almora News:दुकान का शटर तोड़कर राशन का सामान ले गए चोर, पुलिस तलाश में जुटी

0
ख़बर शेयर करें -

आजकल आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, जिससे चोर और बेखौफ होते जा रहे हैं।लमगड़ा में सब्बल से दुकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है जो सीसीटीवी में कैद हुई है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है। पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

🔹जाने मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ताड़ीखेत में उमड़ा जनसैलाब: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के नाटाडोल निवासी व्यापारी हरीश चंद्र ने तहरीर सौपी है। उनका कहना है कि सड़क के पास वह परचून की दुकान का संचालन करता है। बीते सोमवार वह दुकान पहुंचा तो ताला खुला मिला। पास के गोदाम का भी ताला टूटा मिला और बाहर सामान बिखरा मिला।

🔹राशन का सामान ले गए चोर 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:ऊर्जा आत्मनिर्भरता में उत्तराखंड का डंका: 42% उपभोक्ताओं का बिजली बिल हुआ शून्य, बड़े राज्यों को पछाड़ा

सीसीटीवी की जांच की गई तो रविवार रात गांव का आरोपी विजय कुमार सब्बल से ताला तोड़ते हुए नजर आया। आरोपी गोदाम से तेल के टिन, चावल के कट्टे सहित अन्य सामान भी चुरा ले गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *