अल्मोड़ा दन्या की दीक्षिता UPSC में 58 वीं रैंक हासिल कर पहुंची अपने गाँव हुआ भब्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

फ्लयांट (दन्या) अल्मोड़ा की बेटी के IAS भारतीय प्रशासनिक सेवा ( UPSC) परीक्षा में 58 वीं रैंक हासिल कर अपने गाँव (फ्लयांट) दन्या अल्मोड़ा पहुंचने पर मिठाई बांटकर क्षेत्रीवासियो ने खुशी जताई साथ ही दीक्षिता के घर जाकर उन्हें तथा उनके परिवार को बधाई दी

 

 

 

 

विद्यालयी शिक्षा क्रमश अल्मोड़ा और हल्द्वानी में लेने के बाद क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने दीक्षिता के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाये प्रेषित की ,

 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:निशुल्क यात्रा का पास जारी,फिर भी यात्रियों से वसूला जा रहा किराया

 

 

 

 

इनके पिता श्री आई के जोशी फार्मिशिष्ट और इनकी माता श्रीमती दीपा जोशी को क्षेत्र के लिए मिशाल कायम कर क्षेत्र मे पहली और पहली महिला आईएएस देने के लिए उनकी मेहनत के लिए साधुवाद किया
बधाई देने वालो मे क्षेत्र पंचायत सदस्य काभड़ी दिनेश जोशीपूर्व अध्य्क्ष डी.सी. बी अल्मोड़ा प्रशांत भैसोड़ा पूर्व ब्लॉक अध्य्क्ष पूरन बिष्ट पूर्व प्रधान फल्यांट आनंद जोशी हुकम सिंह कपिल जोशी सहित तमाम समाजिक कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments