अल्मोड़ा: जिलाधिकारी और एसएसपी ने लमगड़ा तहसील व थाने का किया निरीक्षण, दिए यह आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें -

जिलेभर में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।इसी बीच आज गुरुवार को डीएम विनीत तोमर और एसएसपी रामचंद्र राजगुरू ने तहसील लमगड़ा और थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समस्त कार्मिकों को आपदा के दौरान लगातार तत्परता बनाये रखने के निर्देश दिये।

🔹दिए यह निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम ने तहसील में बने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कर्मचारियों से आपदा से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने समस्त स्टाफ को निर्देश दिए कि लगातार तत्परता बनाए रखने व क्षेत्र में बने रहने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा दोनों अधिकारियों ने लमगड़ा थाने का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा के समय उपयोग किए जाने वाली सामग्री का निरीक्षण कर इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि यदि आपदा के समय प्रयुक्त होने वाली सामग्री की और आवश्यकता हो तो उसकी डिमांड प्रेषित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में नशे पर वार लगातार अवैध मादक पदार्थो के साथ नशा तस्कर हो रहे है गिरफ्तार

🔹यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कुलदीप पांडे और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।