Almora :नगर वासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप बारिश के कारण पेयजल समस्याओं के समाधान की करी मांग

ख़बर शेयर करें -

नगरपालिका अल्मोड़ा के रानीधारा क्षेत्र में पेयजल के प्राकृतिक स्रोत नौले पर आए मलवे को हटवाने, मोहल्लेवासियों के घरों में सीवर लाइन बनाने में की गई लापरवाही के कारण आ रहे पानी व रास्ते की मरम्मत के सम्बंध में सामजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में रानीधारा वासियों ने आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील धार की तूनी से बीयरशिवा स्कूल को जाने वाले मार्ग, रानीधारा से विवेकानंद स्कूल को जाने वाले मार्गों जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और आपदा को आमंत्रित कर रहे हैं। बरसात को देखते हुए तत्काल दुरूस्त करने की पुरजोर माँग की।

🔹रानीधारा स्थित नौले का पानी हो रहा है दूषित

नगरपालिका अलमोड़ा के रानीधारा क्षेत्र में पेयजल का प्राकृतिक स्त्रोत है, मोहल्ले वासी पेयजल की आपूर्ति के लिए इस नौले के पानी का इस्तेमाल करते है, बरसात के पानी की उचित निकासी की व्यवस्था न होने के कारण नौले व उसके चारों और प्रचुर मात्रा में मलवा जमा हो जाता है,मोहल्ले वासियों ने पूर्व में अनेको बार श्रम दान करके मलवा हटवाया साथ ही चंदा कर दीवार भी दी किंतु बरसात में भारी मात्रा में मलवा आ रहा है जिससे एक ओर तो नौले का पानी दूषित हो रहा है वही दूसरी और नौले के चारो ओर पड़े मलवे से आवाजाही रुक गई गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें बुधवार 16 अक्टूबर 2024

🔹समस्याओं के समाधान की पुरजोर माँग जिलाधिकारी अलमोड़ा से की गई

विनय किरौला ने बताया कि रानीधारा में सीवर लाइन का काम पिछले 3-4 माह से चल रहा है, बरसात से पूर्व जल निगम के अधिकारियों समेत जिस कंपनी को टेंडर आवंटित हुआ है को उनके संगठन व मोहल्ले वासियों द्वारा अवगत कराया गया था कि बरसात के मौसम से पूर्व चेम्बर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाय,ताकि बरसात में लाइन चोक होने पर निकासी की व्यवस्था की जाए और अत्यंत महत्वपूर्ण कि सीवर लाइन बनाने वाली कंपनी ने सीवर लाइन के ऊपर आम रास्ते में जिस रास्ते की स्कूली बच्चों समेत हर दिन सैकड़ों लोग इस्तेमाल करते है,सीवर लाइन की मिट्टी साफ न करने के कारण मिट्टी कीचड़ का ढेर बन गया है,जिसमे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, रास्ते का पूरा पानी लोगों के घरों में घुस मकानों को कमजोर कर रहा है। रानीधारा वासी आपदा की दृष्टि से अत्यंत सवेदनशील उपरोक्त समस्याओं के समाधान की पुरजोर माँग जिलाधिकारी अलमोड़ा से की गई, ताकि उपरोक्त समस्याओं के कारण जान-माल का नुकसान न हो। जिलाधिकारी अल्मोड़ा द्वारा आस्वस्त करते हुए कहा गया कि जल्द ही उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम को उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :हर की पौड़ी हरिद्वार की तर्ज पर संवरेगा पांवटा साहिब यमुना घाटपांवटा साहिब,नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्य शीघ्र होगा शुरू

🔹उपस्थित रहे

ज्ञापन देने वालो में विनय किरौला,कमला दरमवाल,हसीं रावत,कमला रावत,मोहन लाल टम्टा,यगवती डोगरा, जानकी बिष्ट, उमा अल्मिया, देवकी बिष्ट, पंकज रौतेला, गोविंद बिष्ट, मयंक पंत, निरंजन पांडे, गिरीश तिवारी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।