अल्मोड़ा: राजपूत यूनिट से लगे एक मकान में लगी आग
अल्मोड़ा: राजपूत यूनिट से लगे एक मकान में विगत दिन रात 1:30 बजे के करीब आग लग गई मकान में आग लगते ही अल्मोड़ा राजपूत के संतरी की नजर पड़ी
और उन्होंने तत्काल हवलदार सूचना देकर घरवालों को चेताया आग लगने की सूचना दी और उनका गैस सिलेंडर व सामान बाहर निकाला घटना की जानकारी बटालियन के ले कर्नल को संतरी द्वारा दी गई जिस पर उन्होंने मेजर को घटनास्थल पर जवानों के साथ भेजा और सेना के दो हजार लीटर क्षमता के वाटर वोजर से आग पर काफी हद तक काबू पाया।
बाद में अग्निशमन सेवा के लोग भी आग बुझाने के तामझाम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। गनीमत रही कि समय पर संतरी की नजर पड़ गई अन्यथा नींद में सोए हुए परिवार के साथ कोई हादसा हो सकता था। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया गया।